कौशाम्बी, जुलाई 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। चरवा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर आइमा गांव की सीमा देवी पत्नी अनिल कुमार ने बताया कि 22 फरवरी 2025 की शाम पड़ोसी दबंग उसके बेटे आयुष को अकारण घर में घुसकर पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव पर उसे भी पीटा। घर में तोड़फोड़ की। मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट का सहारा लिया। अदालत के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी ज्ञान सिंह पुत्र छत्रपाल, आकाश पुत्र मान सिंह, अरविंद, भवन सिंह पुत्र छत्रपाल व मंगीता देवी पत्नी मान सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...