संतकबीरनगर, अक्टूबर 5 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव में चार दिन पूर्व पड़ोसियों द्वारा एक किशोरी समेत उसकी मां को मारपीट कर घायल कर देने के आरोप में शनिवार को पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव निवासी सुनीता पत्नी निन्नू ने बताया कि बीते 30 सितम्बर की शाम 7 बजे उसकी 15 वर्षीय बेटी ज्योति को पड़ोसी शिव पुत्र रोहित अकारण भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारने-पीटने लगे। शोर सुनकर वह बेटी का बचाव करने गई तो उसे भी शिव ने गाली दी। इसका उलाहना देने उसके घर गई तो घर पर मौजूद नगीना पुत्र भूअर, राजवती पत्नी रोहित और चन्दा पत्नी मोहित उसे भद्दी-भद्दी गालियां और जान से मार देने की धमकी देते हुए लात-मूका से मारपी...