बस्ती, नवम्बर 9 -- बस्ती। शहर कोतवाली के रैपुरा जंगल में मारपीट की घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसी गांव की अंजू देवी ने तहरीर देकर बताया है कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपने घर के दरवाजे पर मौजूद थी। आरोप है कि तभी विपक्षियों ने वहां आकर अपशब्द कहा। मना किया तो डंडा आदि से मारापीटा। शोर मचाने पर बेटी सोनाली आई तो उसे भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले बादल, मनीराम, सुन्दरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...