पूर्णिया, जुलाई 11 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। अपने पड़ोस में शादी समारोह से बीती रात भोज खाकर पैदल लौट रही मां-बेटी की मौत के बाद चीख-पुकार के बीच मां-बेटी की एक साथ अर्थी उठी। वहां मौजूद हर चेहरा गमगीन था। 35 वर्षीय मृतका चंदन देवी पति चुनेश्वर राम और एक पुत्र पंजाब में दो वक्त की रोटी जुगाड़ में था। मृतिका चंदन देवी भी गांव के जमीनदारों के खेतों में मजदूरी का काम करती थी और अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी। मृतका चंदन देवी को दो पुत्र और तीन पुत्री है। जिसमें पुत्र 21 वर्षीय राजू कुमार, 17 वर्षीय राकेश कुमार, पुत्री 18 वर्षीय करीना कुमारी, 12 वर्षीय ईशा कुमारी एवं 7 वर्षीय करूणा कुमारी है। पड़ोसियों मृतका चंदन देवी और उसकी पुत्री कोमल की एक्सीडेंट की खबर मिलने पर उसके पति और पुत्र पंजाब से ट्रेन पकड़कर अपने घर के लिए निकल पड़े हैं। लेकिन...