गया, मार्च 2 -- मोहनपुर थाना क्षेत्र के पबरा मोड़ के समीप हुए सड़क हादसे की शिकार हुई मां बेटी का दाह संस्कार कर दिया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों मां-बेटी का गांव के ही नदी घाट पर दाह-संस्कार कर दिया गया। बेहद गमगीन माहौल के बीच स्थानीय लोगों ने दोनों को अंतिम विदाई दी। इस दौरान लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी और लोग कह रहे थे कि घटना में घायल हुए राजेश का आशियाना ही बिखर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...