वाराणसी, मई 8 -- वाराणसी। अनौला में महिला और उसके माता-पिता के साथ मारपीट, अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने में कैंट पुलिस ने केस दर्ज किया है। गाजीपुर के सुहवल की आस्था सिंह अनौला में मकान बनवाकर रह रही हैं। शिकायत के अनुसार 6 मई की शाम जब वह माता-पिता के साथ बाजार जा रही थीं। तभी पड़ोसी कन्हैया लाल गुप्ता ने पुरानी रंजिश में रास्ता रोक दिया। विरोध करने पर कन्हैया ने अपनी पत्नी, दो बेटों और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...