बरेली, दिसम्बर 27 -- भमोरा। शुक्रवार रात नशे में गालियां देने वाले एक दिव्यांग युवक को मां बेटियों ने गली से घर में खींचकर पीटकर घायल कर दिया। युवक की मां ने आरोपी मां, बेटियों के खिलाफ तहरीर दी। सरदारनगर चौकी क्षेत्र के एक गांव के दिनेश राजपूत दिव्यांग हैं। उन्होंने बताया कि उसके ननिहाल वालों ने उसकी जमीन अपने नाम करवा ली है, उसी को लेकर वह शुक्रवार शाम अपनी मां के लिए भला बुरा कहते हुए गली से निकल रहा था, तभी उसके पड़ोस की एक महिला और बेटियां अपने आप को गाली देने की बात कहते विरोध करने लगीं। जिन्हें गांव वालों ने शुक्रवार शाम समझा दिया। वह शनिवार की सुबह कहीं जा रहा था तो उसे पकड़कर मां बेटियों ने पीटा। थानाध्यक्ष सनी चौधरी ने बताया कि दिव्यांग का उपचार कराया गया है, मामले की जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...