कौशाम्बी, जून 6 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के डहिया गांव में बुधवार की शाम बेटी-दामाद ने अपनी पुत्री को पीटने का विरोध करने पर मां-बेटियों को पीट दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। डहिया की रहने वाली रामसंवारी पत्नी केशरी ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी संगीता गांव में ही ब्याही है। पीड़िता की मानें तो बुधवार की शाम दामाद रामबाबू अपनी पुत्री गुड़िया को किसी बात पर पीट रहा था। आरोप है कि मना करने पर दामाद ने बेटी संगीता के साथ मिलकर पीड़िता की पिटाई शुरू कर दी। उसे बचाने पहुंची उसकी छोटी बेटियों वंदना व अंजली को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी की जान बचाई। पिटाई से पीड़ित महिला के साथ उसकी दोनों बेटियों व नातिन गुड़िया को भी चोटें आई हैं। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है ...