जौनपुर, दिसम्बर 23 -- बदलापुर। क्षेत्र के मिरशादपुर गांव स्थित फोरलेन हाईवे पर सोमवार को तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक मां और उसका नौ माह का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। झारखंड रांची निवासी 26 वर्षीय बबिता जो मिरशादपुर गांव स्थित ईंट भट्ठा पर मजदूरी करती है, अपने नौ माह के पुत्र मनीष के साथ सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान बदलापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...