कौशाम्बी, अप्रैल 20 -- सड़क सुरक्षा को लेकर एसपी की सख्ती के बाद ट्रैफिक व थानों की पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के 12 बहाने चिह्नित किए हैं। इन बहानों पर अब किसी को भी रियायत नहीं दी जाएगी। सीधे वाहन का चालान कर दिया जाएगा। रविवार को पहले दिन जनपद की पुलिस ने अभियान चलाकर 399 वाहनों का ई-चालान किया। यातायात नियमों की अनदेखी करने को जिले के वाहन चालकों ने स्टेटस सिंबल बना लिया है। कोई निर्धारित गति से तेज वाहन चलाता है तो कोई सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग नहीं करता है। पकड़े जाने पर चालक आम तौर पर चिह्नित किए गए 12 तरीके के बहाने ही बनाते हैं। कोई किसी रिश्तेदार को सांसद-विधायक बताकर पुलिस पर रौब गांठता है तो कोई मां के बीमार होने अथवा अस्पताल जाने की दुहाई देकर रहम की गुजारिश करता है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बहाने चिह्नित...