सहारनपुर, मई 3 -- देवबंद श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला 21 दिन चलने के बाद बीती गुरुवार की रात संपन्न हो गया। हालांकि इस बार मेला पंडाल में कव्वाली का न होना और ऑल इंडिया मुशायरे का स्थगित करा दिए जाने के चलते विवाद का सबब बन गया। इतना ही नहीं मेला पंडाल के समापन समारोह में भी अधिकारियों और पालिकाध्यक्ष सहित मेला कमेटी का मौजूद न रहना भी चर्चा का विषय बना रहा। बीती छह अप्रैल का श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले का भव्य शुभारंभ होने के बाद गुरुवार शाम समापन समारोह का आयोजन कर समाप्त करने की घोषणा की गई। हालांकि समापन समारोह में पालिकाध्यक्ष सहित मेला कमेटी का नदारद होना लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। इतना ही मेला पंडाल में होने वाले सांस्कृतिका कार्यक्रमों में भी लोगों का रुझान न होना कार्यक्रम आयोजकों को खलता रहा। मेला कैंप...