अंबेडकर नगर, अगस्त 14 -- दादा से मिला प्यार मां बाप के दुलार पर भारी पड़ गया। मुंबई में रहने के दौरान वंदना दादा और उनके परिवार वालों के इतने करीब थी कि वह पुन: अपने माता-पिता के पास आने के बाद भी उन लोगों को भुला नहीं पाई। वहीं दादा का प्यार भी वंदना के प्रति कम नहीं हुआ, जिसके चलते वे लोग वंदना को लेने पुन: अकबरपुर आ गए। इस मामले से पुलिस और बाल कल्याण समिति भी हैरान है। माता-पिता अपनी लड़की की सुपुर्दगी चाह रहे हैं। जबकि दादा उसे अपने पास रखने के लिए जिद पर अड़े हैं। लड़की भी दादा के पास ही रहना चाहती है। पूरा महकमा अजीब असमंजस से पड़ा हुआ है। हालांकि अब बाल कल्याण समिति से निर्णय के बाद ही तय होगा कि वंदना किसके पास रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...