नई दिल्ली, मई 8 -- हर मां-बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा पढ़ाई-लिखाई में सबसे आगे रहे। शायद ऐसा इसलिए भी क्योंकि हर पैरेंट्स अपने बच्चे को जीवन में आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं और पढ़ाई के अलावा उन्हें इसका कोई दूसरा रास्ता भी नहीं दिखाई पड़ता। अगर आप भी एक पेरेंट हैं, तो जाहिर है आपको भी बच्चे की पढ़ाई को ले कर चिंता लगी रहती होगी। कई पैरेंट्स बच्चों के मार्क्स, पढ़ाई में फोकस ना करने से जुड़ी शिकायतें अक्सर करते रहते हैं, जो नॉर्मल है। खासतौर से स्कूल और ट्यूशन के बाद तो कई बच्चे सेल्फ स्टडी करने बैठना ही नहीं चाहते। हालांकि कुछ छोटे-छोटे बदलाव कर के आप बच्चों के लिए पढ़ाई को इंटरेस्टिंग बना सकते हैं। घर में किए गए ये चेंजेज बच्चे को सेल्फ स्टडी के लिए मोटिवेट करेंगे और वो पढ़ाई में बेहतर परफॉर्म कर पाएंगे।तैयार करें एक शांत और सुंद...