देवरिया, मई 20 -- महुआडीह। माता- पिता की पिटाई कर मनबढ़ बेटे ने सोमवार को घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने मनबढ़ का का शांतिभंग में चालान किया है। महुआडीह थाना क्षेत्र के बालकुआं गांव निवासी जिलाजीत प्रसाद सोमवार की दोपहर को अपने घर कहीं से घूम कर आया। उसके माता- पिता द्वारा खाना खाने के लिए पूछने पर वह आग बबूला हो गया और माता- पिता की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने आई, जहां पूछताछ करने के बाद शांतिभंग में उसका चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...