गोंडा, मई 14 -- धानेपुर। युवक ने मां-बहन को को पीटकर लहूलुहान कर दिया। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्र के बैरगीजोत की रहने वाली महिला बड़का पत्नी बैजनाथ के मुताबिक उसके बेटा शिवचरन पता नहीं किस बात को लेकर उसे अपशब्द कहने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की बचाव में आई विवाहित बेटी लक्ष्मी को भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिवचरन को गिरफ्तार कर चालान भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...