लखनऊ, अक्टूबर 31 -- ठाकुरगंज इलाके में एक छात्रा को उसकी मां, बहनों ने अनजान व्यक्ति के हाथ 10 लाख रुपये में बेच दिया। आरोप है कि विरोध करने पर सबने मिलकर बेरहमी से पीटा। जख्मी छात्रा इलाज के बाद घर पहुंची तो उसे देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की गई। पुलिस से शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठाकुरगंज निवासी 19 साल की 11वीं की छात्रा का आरोप है कि उसकी मां और दो बहनें कहीं से भी पैसे लाने का दबाव बनाती थीं। मना करने पर मारपीट करती थीं। पीड़िता का आरोप है कि सभी देह व्यापार के लिए दबाव बनाती थीं। इसके बाद मां व दोनों बहनों ने एक अनजान व्यक्ति को बुलाकर उसके हवाले कर दिया और बताया कि 10 लाख में बेच दिया है। विरोध करने पर मां, दोनों बहनों और अज्ञात व्यक्ति ने बेर...