नई दिल्ली, जनवरी 31 -- आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साल 2022 में वह बेटी राहा की मां बनीं और अब आलिया ने बताया कि कई बार वह सोचती हैं कि वह अपना सोशल मीडिया डिलीट कर दें। आलिया ने बताया कि क्यों ऐसा करने का मन करता है और क्यों वह ऐसा कर नहीं पाती हैं।क्यों आता है डिलीट करने का ख्याल आलिया ने एसक्वायर इंडिया से बात करते हुए कहा, 'कई बार ऐसे दिन आते हैं कि मैं उठती हूं और सोचती हूं कि ओके, मैं अपना सोशल मीडिया डिलीट कर दूं और वो एक्टर बनूं जो सिर्फ एक्टिंग करता है। मैं बातों को बार-बार नहीं कर सकती। मुझे पता है इससे सारे कॉन्टैक्ट कट हो जाते हैं कई लोगों से जो शुरुआत से आपको सपोर्ट कर रहे हैं और ऐसा मैं कर नहीं सकती।'मुश्किल होता है पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखना आलिया ने आगे कहा, 'जब बात पर्सनल लाइफ रखने की आती है तो अब मेरी...