कानपुर, दिसम्बर 15 -- कानपुर। केशव पुरम पार्क आवास विकास, कल्याणपुर में चल रही शिव महापुराण कथा के विसर्जन दिवस पर भव्य रुद्राभिषेक और पूर्णाहुति हुई। फिर भंडारे का आयोजन किया गया। आचार्य योगेश अवस्थी योगीराज महाराज ने बताया कि जैसे माता-पिता बच्चों की सेवा करते हैं, वैसे ही बच्चों को मां-बाप की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने से पुण्य बटोरने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर निधी सिंह, जया शुक्ला, सत्यम प्रभा त्रिवेदी, ज्योति त्रिवेदी, तुषार और शुभम उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...