बलरामपुर, जनवरी 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं पहली बार वर्ष 2026 में आयोजित की जा रही हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर के निर्देश पर शैक्षिक सत्र 2025-26 की प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं 20 जनवरी 2026 से प्रारंभ होंगी, जो 4 फरवरी 2026 तक चलेंगी। परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार मौर्य ने बताया कि स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, गृह विज्ञान, बीपीईएस, बीपीएड, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीलिव तथा परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी कृषि, एमपीएड, एमएसडब्ल्यू एवं एमलिब पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न होंगी। प्रथम पाली सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली 11:30 बजे से 1:30 बजे तक होगी। परीक्षा का अनंतिम कार्...