चक्रधरपुर, मार्च 7 -- आनंदपुर, संवाददाता। अखंड सिंहभूम के राजतंत्र काल की राजधानी पोड़ाहाट राजघराने की देवी रहीं मां पाऊड़ी मंदिर का पाटोत्सव कार्यक्रम गुरुवार को विश्व कल्याण आश्रम में स्थित राजपरिवारों के सदस्यों की उपस्थिति में कुलदेवी मां पाउड़ी मंदिर में सपन्न की गई। मौके पर हितेंद्र शास्त्री, बसंत बिल्थेरे, अमित तिवारी, सतेंद्र, अमन तिवारी, सिद्धांत मिश्रा, रोशन लाल उपाधाय तथा नरेंद्र दुबे द्वारा चंडी महापाठत्मक सबचण्डी, विशेष आवरण पूजन, सहत्य नमो से अर्चन एंव 108 दीपो से मां भगवती की महाआरती की गई। इसके साथ ही सवामणि का भोग भी लगाया गया। इस दौरान पोड़ाहाट के आनंदपुर राजपरिवार के द्वारा मां भगवती पावड़ी माता का विशेष सृंगार पूजन एवं अर्चन के साथ मां भगवती का प्रथम वार्षिकपाटोत्सव कार्यक्रम सपन्न कराया गया। इसके साथ ही मंदिर के बगल में स्...