गौरीगंज, अक्टूबर 9 -- अमेठी। स्थानिक कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री का अपहरण पड़ोसी जनपद के कुछ युवक कर ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती की मां ने अमेठी कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 29 सितंबर को पड़ोसी जनपद के सांगीपुर थाना निवासी तीन युवक बाइक से उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगा ले गए हैं। वह उस समय बाहर गई हुई थी। जब घर आई तो घटना का उसे पता चला। मां ने अमेठी कोतवाली में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक रवि सिंह ने बताया वे मामले को दर्ज कर जांच कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...