बिजनौर, जुलाई 17 -- एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर उसकी 16 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को वह अपने पुत्र के साथ शेरकोट दवाई लेने गई थी। घर पर उसकी 16 वर्षीय पुत्री थी। जब वह दवा लेकर वापस लौटी तो घर से उसकी पुत्री गायब थी। हर सम्भव जगहों व रिश्तेदारियों में पता करने के बाद भी उसकी पुत्री का कोई पता नहीं लगा। महिला का कहना है कि उसे पता लगा है कि उसकी पुत्री को उसके ही पड़ोस के युवक बहला फुसलाकर ले गया है। उधर थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार का कहना है कि आरोपी अभिषेक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...