अलीगढ़, मई 6 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद क्वार्सी थाना क्षेत्र के सोना नगर में शुक्रवार को मां के पीटने पर युवक ने फंदे से लटक कर जान दे दी। युवक का पहले पड़ोसी युवक से विवाद हो गया था। इस पर मां ने उसे पीट दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सोना नगर निवासी नीशू (22) पुत्र सोनू मजदूरी करता था। परिवार में चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार को उसका पड़ोसी युवक से विवाद हो गया था। इस पर मां ने नीशू को पीट दिया। इसी बात पर क्षुब्ध होकर नीशू ने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मां ने शव लटका देखा तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या की है। घरेलू कलह में आत्मघाती कदम उठाया है। मामले की ...