महाराजगंज, सितम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज की नीता कसौधन के इकलौते बेटे तुषार (16) का लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। आर्थिक रूप से कमजोर नीता अपने बेटे के साथ अकेली रह रही थी। और आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं। उसने अपने बेटे को मुखाग्नि दी तो सभी की आंखें भर आईं। एंबुलेंस से शव कस्बे में पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की और क्रियाकर्म व अंतिम संस्कार का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली। इस घटना से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...