गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता चिलुआताल के नौतन गांव में एक महिला ने अपनी मां के डांटने पर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चिलुआताल के नौतन की रहने वाली पूजा सोनकर पत्नी स्व. सोनू सोनकर को उसकी मां ने नातिन से विवाद करने पर डांट दिया था। यह बात पूजा को इसकदर नागवार गुजरी कि उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस की जांच में सामने आया कि पूजा की अपनी पुत्री अंजली (13) के साथ खाना बनाने को लेकर कहासुनी हुई थी। इस कहासुनी के सबंध में अंजली ने अपनी नानी से मां की शिकायत की थी। पूजा की मां ने उसे डांट दिया था। इसी बात को लेकर पूजा ने कमरे की छत की कुण्डी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...