धनबाद, अगस्त 3 -- कतरास, प्रतिनिधि। जमुआटांड़ पंचायत के श्रीधरपुर में शनिवार की देर शाम शराब के नशे में धुत युवक की कुल्हाड़ी से सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। मृतक की मां उमा देवी, पिता अरुण बाउरी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आरोप है कि मां ने युवक पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। बताया गया है कि विक्रम बाउरी 34 नशे में धुत था। घर में सभी के साथ मारपीट कर रहा था। युवक कुल्हाड़ी लेकर आतंक मचाने लगा। सभी को मारने लगा। इस बीच मां ने उससे कुल्हाड़ी छीन ली। युवक से मां की नोक-झोंक होने लगी। पोल पर बांधकर युवक को शांत करने की कोशिश की गई, लेकिन युवक शांत नहीं हुआ। इस बीच मां ने युवक पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। सिर में चोट लगने से युवक की मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। मृतक के तीन छोटे- छोटे बच्चे हैं। सूचना पर मृतक की सास और अन्य परिजन पह...