फरीदाबाद, अगस्त 4 -- फरीदाबाद। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे स्थित पलवल एलिवेडेड फ्लाइओवर पर 28 जुलाई को उड़ रही पतंग के मांझे में उलझे बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में एक ऑटो पलट गया। इससे ऑटो में सवार जवाहर कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय हरीष की मौत हो गई। मामले में उसकी मां ने कहा कि उनके बेटे की हत्या हुई है। उनकी तो दुनियां ही उजड़ गई। हरीश की मां ने बताया कि वह मूलरूप से यूपी के मथुरा की रहने वाली है। पति की मौत पहले हो चुकी है। बड़ा बेटा एक मामले में जेल में बंद है। छोटा बेटा बिना बताए यूपी के वृंदावन चला गया था। उसकी भी पलवल में मौत हो गई। वह घरों में खाना बनाकर और काम करके किसी तरह परिवार का पालन-पोषण कर रही है। हरीश 28 जुलाई को सुबह करीब चार बजे अपने दोस्त अंकित, शिवम, सन्नी और इमरान के साथ ऑटो से वृंदावन गया था। शाम करीब छह बजे वह पलवल ...