सीतामढ़ी, फरवरी 19 -- रीगा। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री के अपहरण करने की शिकायत दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उनकी पुत्री बगल के शादी समारोह में गई थी। शादी समारोह के बाद बिलौकी मांगने गांव में गई। उसके बाद शाम तक जब घर नहीं लौटी तो सब परिवार मिलकर काफी खोजबीन किया। इसी बीच कुछ ग्रामीण बताएं की शिवनगर गांव निवासी ललित कुमार, सुनील महतो, अनीश महतो, जितेंद्र महतो, नीतीश कुमार, महेशी महतो को आपकी पुत्री को ऑटो पर बैठाकर ले जाते देखे है। उसके बाद पूरे परिजन के साथ आरोपी के घर गया। जहां घर में ताला लगा हुआ था। कोई घर पर नहीं था। थाने में नाबालिक लड़की की मां के आवेदन के आलोक में सभी आरोपी पर एफआईआर की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...