हल्द्वानी, अगस्त 31 -- भीमताल। नंदाष्टमी के मौके पर रविवार को भीमताल में मां नंदा सुनंदा का डोला निकला। छोलिया नृत्य की प्रस्तुति के साथ ही स्थानीय महिलाओं ने गोल घेरा बनाकर झोड़े की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान मां नंदा सुनंदा के जयकारों से भीमताल गूंज उठा। मल्लीताल स्थित श्री श्री 1008 स्वामी अखंडानंद सरस्वती महाराज के वनखंडी आश्रम से रविवार दोपहर मां नंदा सुनंदा के डोले को गाजे बाजे के साथ निकाला गया। इस दौरान भीमताल मां नंदा सुनंदा के जयकारों से गूंज उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...