नैनीताल, सितम्बर 5 -- नैनीताल, संवाददाता। नंदा महोत्सव में जिला पर्यटन विकास विभाग की ओर से लखिया भूत की नाट्य प्रस्तुति कराई गई l नंदा-सुनंदा डोला भ्रमण के दौरान लोग लखिया भूत और गैल्या बल्द की कहानी देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। नन्दा महोत्सव के दौरान पिथौरागढ़ के प्रसिद्ध लखिया भूत की कहानी का नाट्य प्रस्तुतीकरण किया गया l नाटक का नेतृत्व कर रहे कैलाश जोशी ने बताया की नेपाल के राजा की ओर से पिथौरागढ़ के मैहर लोगों को नेपाल जाने पर लखिया भूत उपहार में दिया गया l राजा की ओर से मैहर वंश को देने के लिए नकली लखिया भूत की पोषाक बनाई गई थी, लेकिन गलती से राजा ने उन्हें असली पोषाक दे दी। जिससे उनका देव लखिया भूत पिथौरागढ़ आ गया। जिसकी पिथौरागढ़ के कुमौड़ में स्थापना की गई। जिसके बाद लखिया भूत वापस नेपाल जाने लगा था। उसे पिथौरागढ़ में रोकने के लिए गण...