बोकारो, सितम्बर 8 -- बोकारो। मां दुर्गा मंदिर न्यू सेक्टर 8डी के प्रांगण में रविवार को शारदीय नवरात्र दुर्गापूजा को लेकर भूमि पूजन का कार्यक्रम संपूर्ण विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी कमल किशोर मिश्रा ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर कलश स्थापना 22 सितंबर को अभिजीत मुहूर्त में संपन्न होगा। मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता संजय सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस भूमि पूजन के अवसर पर बंकिम मंडल, संजय पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह, ललित कुमार, वासुदेव चौधरी, अभिनंदन, वरुण पासवान, भोला साहनी, टुनटुन कुमार, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...