मेरठ, सितम्बर 29 -- मेरठ। सदर बंगाली दुर्गाबाड़ी मंदिर में मनाए जा रहे दुर्गा महोत्सव में रविवार को बंगाली परम्परा के अनुसार पूजा अर्चना कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। मंदिर में मां दुर्गा के आगमन पर बंगाली समाज की विवाहित महिलाओं ने निर्जला उपवास कर नारियल और तिल के लड्डू तैयार कर शाम को मां दुर्गा का भोग लगाया। नोबेन्दु राय चौधरी ने बताया कि बंगाल की परंपरा के अनुसार किसी भी शुभ अवसर पर नारियल के लड्डू बनाए जाते हैं। शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा ससुराल से मायके आती हैं, इसी मान्यता को उत्सव रूप में मनाया जाता है। दोपहर को मंदिर परिसर में श्री दुर्गा पूजा महोत्सव पत्रिका का विमोचन किया गया। शाम को मंदिर में मां दुर्गा की आरती की गई। बड़ी संख्या में बंगाली समाज के साथ ही अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर में हुए सांस्कृतिक कार्यक्...