गाजीपुर, सितम्बर 23 -- मुहम्मदाबाद। नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने फूल, माला, नारियल, चुनरी अर्पित कर पूजा की और व्रत रखकर मां की आराधना में लीन रहे। महिलाओं और पुरुषों ने घंट-घड़ियाल बजाकर जयकारों के साथ मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया। नगर के प्रमुख मंदिरों में तहसील स्थित मनोकामना देवी मंदिर, यूसुफपुर का महाकाली मंदिर, तिवारीपुर मोड़ का दुर्गा मंदिर, और स्टेशन रोड स्थित माता मंदिर पर सुबह से शाम तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...