गिरडीह, सितम्बर 30 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी और पपीलो नावाडीह मंदिर में सोमवार को मां दुर्गा का पट खुला। इस दौरान तिसरी के दुर्गा मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए भारी संख्या में महिला और पुरुषों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके पूर्व दुर्गा मां, सरस्वती मां और लक्ष्मी मां की प्रतिमा को वेदी पर चढ़ाया गया। इसके बाद पूरे विधि विधान से पुजारी द्वारा सप्तमी पूजा और आरती की गई। इसके बाद लोगों के बीच में प्रसाद का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...