मुंगेर, जुलाई 7 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि श्रीश्री 108 मां दुर्गा प्राण-प्रतिष्ठा, नयाटोला फुलका जमालपुर समिति की ओर से रविवार की सुबह मां दुर्गा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शहर में कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश शोभा यात्रा में करीब 501 माताएं व बहनों ने बढ़कर हिस्सा लिया, तथा सिर पर कलश लेकर पैदल सड़कों पर चलीं। जुलूस का नेतृत्व नगर परिषद जमालपुर की मुख्य पार्षद पावर्ती देवी ने की। जुलूस श्रीश्री 108 योगमाया बड़ी दुर्गा स्थान जमालपुर परिसर से निकली, तथा सदर बाजार, सदर फांड़ी, जनता मोड़, भारत माता चौक, कारखाना गेट संख्या छह, जमालपुर धरहरा रोड, फरीदपुर रोड होते हुए फुलका नयाटोला पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां दुर्गा की मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा की गयी। श्रद्धालुओं ने कलश शोभा यात्रा के दौरान जय-जय दुर्गे, हर हर महादेव, जय बजरंगबली, जय...