सहरसा, अक्टूबर 1 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शारदीय नवरात्र में मंगलवार मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना की गई। महिलाओं ने मां का खोइंछा भर कर अपने परिवार, बच्चों के सुख समृद्धि की कामना किया ।खोइंछा भरने के लिए सुबह से हीं मंदिरों व पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ने लगी।दोपहर बाद तक यह सिलसिला जारी रहा। हाथों में पूजा की थाल, नारियल, चुनरी, प्रसाद व पूजन सामग्री लेकर महिलाओं ने मां का खोइंछा भर कर आशीर्वाद मांगा।सुख समृद्धि की लकामना किया।मां का खोईंछा भरने के लिए महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।अब बुधवार को मां सिद्धदात्री की पूजा की जाएगी।शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है। शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर , थाना चौक, प्रशांत रोड, कचहरी चौक, जेल गेट, पंचवटी चौक, कॉलेज गेट, पूर्वी एवं पश्चिमी...