बलिया, नवम्बर 5 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए स्नानार्थियों का रेला तो मंगलवार की दोपहर से ही गंगा तट की ओर बढ़ने लगा था। बुधवार को इसका विराट स्वरूप देखने को मिला। मध्य रात्रि के बाद से शिवरामपुर घाट पर स्नान का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह बुधवार की शाम तक चला। दोपहर बाद भी स्नानार्थी घाट की ओर जाते नजर आए। एलआईयू की ओर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। अंजुली में जल लेकर मां गंगा के साथ ही भगवान भाष्कर अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की। घाट से स्नानार्थी महर्षि भृगु के मंदिर पर पहुंचे। यहां महर्षि के साथ ही उनके शिष्य दर्दर मुनि का दर्शन किया। मंगलवार की दोपहर से स्नानार्थियों के पहुंचने का जो सिलसिला शुरु हुआ वह पूरी रात तथा बुधवार की दोपहर तक चलता रहा। लगातार करीब-करीब 36 ...