हापुड़, अप्रैल 26 -- भैंसी नदी के संरक्षण को लेकर निकाली गई जन जागरूकता यात्रा में शामिल हुए पर्यावरणविद् ने भैंसी नदी को गंगा मैया का प्रतिरूप बताते हुए उसके संरक्षण को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाए जाने की आवश्यक्ता जताई। जनपद शाहजहांपुर के बंडा ब्लॉक से निकलने वाली भैंसी नदी का अस्तित्व बचाने को लेकर संरक्षण पदयात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल होकर लोकभारती के क्षेत्र संयोजक एवं पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने कहा कि आज हम सब लोग जिस आगामी संकट से जूझने वाले हैं, वह जल का गंभीर संकट होगा। उन्होंने कहा कि भैंसी नदी भी गंगा मैया का प्रतिरूप है, जिसका अस्तित्व बचाने को लेकर चलाई जा रही संरक्षण की मुहिम बेहद सरहानीय कदम है। लोकभारती के तत्वाधान में कुंवर नीरज सिंह के नेतृत्व में भैंसी नदी संरक्षण पदयात्रा 22 अप्रैल को वैदिक रीति रिवाज से प्रार...