मेरठ, जून 3 -- मेरठ। सेंट जोंस गर्ल्स विंग स्कूल की महिला कर्मी का 17 वर्षीय बेटा संदिग्ध हालात में सोमवार सुबह लापता हो गया। वह अपनी मां को स्कूटी पर स्कूल छोड़ने गया था और इसके बाद वापस नहीं लौटा। सदर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी की छानबीन के बाद कहा कि किशोर लालकुर्ती क्षेत्र तक गया है और इसके बाद की कार्रवाई लालकुर्ती पुलिस करेगी। सीमा विवाद बताकर सदर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया। वहीं, किशोर के पिता कमिश्नर कार्यालय में तैनात हैं और उन्होंने कमिश्नर से शिकायत कर दी। एसएसपी और एसपी सिटी को कार्रवाई के लिए कहा गया, जिसके बाद सर्विलांस टीम और दोनों थानों की पुलिस को किशोर की तलाश में लगाया गया है। मुकेश कुमार कमिश्नर ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं और कमिश्नरी ऑफिस स्टाफ क्वार्टर में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी पार्वती...