अमरोहा, अप्रैल 4 -- देवी मंडपों में शुक्रवार को चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने मां के समक्ष घी का दीपक जलाया। मां को लाल फूल अर्पित किए। साथ ही गुड़ व शहद का भोग लगाया। गुड़ का वितरण भी किया गया। नगर के चामुंडा मंदिर पर तड़के से ही भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। पुजारी पंडित सोमदत्त शर्मा ने बताया कि मां कालरात्रि की पूजा करने से बुरी शक्तियों और काल से रक्षा होती है। उधर, घरों में भी भक्तों ने सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर मां की प्रतिमा को गंगाजल से शुद्ध किया। मां को मेवा, मिष्ठान व फलों का भोग लगाकर पूजा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...