गिरडीह, जुलाई 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पत्नी के उकसाने पर पुत्र द्वारा अपनी मां के सर पर रड से वार कर जख्मी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खण्डीहा की है। इस संबंध में ढलिया देवी पति नारायण दास की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में ढलिया के पुत्र त्रिभुवन दास एवं बहू रेशमी देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। ढलिया का कहना है कि उसका पुत्र बगैर उसकी इजाजत के उसके क्षतिग्रस्त पुराना दुकान की जमीन पर दोबारा घर बनाने की नीयत से नींव खुदाई का काम कराने लगा। उसके द्वारा मना करने पर बहू रेशमी ने बेटे त्रिभुवन को कहा कि इस बूढ़ी को जान से मार दो। बार-बार नींव खुदाई करने में बाधा डाल रही है। पत्नी के उकसाने पर बेटा त्रिभुवन ने इसके बाद रड से उसके सर पर वा...