लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- मिशन शक्ति के तहत थाना प्रभारी की पहल से एक मां को उसका खोया बेटा मिल गया। बेटे को पाकर मां के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। बहराइच जिले के मूर्तिहा थाना क्षेत्र के हरखापुर गांव की रहने वाली सर्वजीत कौर की शादी करीब 5 साल पहले सिंगाही थाना क्षेत्र मसुरहा गांव के हरपाल सिंह से हुई थी। मनमुटाव के बाद वह मायके लौट गईं, लेकिन चार साल का बेटा समर उनके पति के पास रह गया। बेटे को पाने के लिए गुरुवार को सर्वजीत थाने पहुंचीं। पुलिस ने ससुराल पक्ष को बुलाकर प्यार से समझाया। हरपाल ने स्वेच्छा से अपने बेटे समर सिंह को पत्नी को सौंप दिया। बेटे को गोद में पाकर मां सर्वजीत के चेहरे पर खुशी की चमक लौट आई। बेटे को पाकर सर्वजीत ने पुलिस को थैंक यू कहा। थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि महिला को उसका नाबालिग बेटा दिलवा दिया गया...