अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव नगला दान सहाय निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की दादलाई जमीन को हड़पने और पत्नी को गायब करने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर थाना लोधा पुलिस ने बेटी-दामाद समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि परिजनों ने मिलकर उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर घर से ले जाया और करोड़ों की जमीन का बैनामा साजिश के तहत करवा लिया। नगला दान सहाय निवासी बुजुर्ग हरिओम शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके तीन पुत्र और एक पुत्री है। उनका आरोप है कि मझला पुत्र मुकेश नशे का आदी है और उसी के माध्यम से उनकी पुत्री नीलम, दामाद ऋषिपाल और धेवती ज्योति ने उनकी पत्नी को अपने साथ कर लिया। बुजुर्ग के अनुसार उनकी पत्नी मालती (70), जो मानसिक रूप से कमजोर बताई गई है, 8 जुलाई 2025 से लापता है। उन...