हरदोई, दिसम्बर 3 -- बेहटागोकुल। क्षेत्र में मंगलवार देर रात पेंशन में मिले रुपये न देने पर वृद्ध मां की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। चचेरे भाई अनिल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे परेडी पर रिपोर्ट दर्ज की है। बुधवार को पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर पूरे मामले की पड़ताल करती रही। मृतका के दूसरे पुत्र संजय उर्फ छोटे भइया ने बताया कि वे मंगलवार देर रात गाजियाबाद से वापस आए हैं। घटना के कारणों की जानकारी जुटा रहे हैं। उनका कहना है कि वे सुबह से आरोपी भाई से मिलने की कोशिश कर रहे हैं पर पुलिस ने अभी मिलने नहीं दिया। शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ कराया जा रहा है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके। सीओ सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि वृद्धा, उसके बेटे और एक अन्य युवक ने साथ में शराब पी। ...