बागपत, जून 24 -- शहर की एक महिला के सामने से चार युवक उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गए। महिला ने आरोपियों का पीछा किया, तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले भी उसकी पुत्री को घर से उठाकर ले गए थे, जिसका मुकदमा कोतवाली पर दर्ज है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि वह परिवार के साथ ईंट भट्ठे पर काम करती है। पिछले दिनों ईंट भट्ठे पर ही काम करने वाला एक युवक अपने साथी के साथ मिल उसकी नाबालिग पुत्री को घर से उठाकर ले गया था। जिसका मुकदमा उसने बागपत कोतवाली पर दर्ज कराया था। कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था। आरोप लगाया कि गत दिवस मोंटी, काला, अंकुर ओर सन्नी उसकी पुत्री को जबरन उठाकर ले गए। पीड़िता ने बताया कि उसकी पुत्री लाखों रुपये की कीमत क...