मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शराब के नशे में मां के साथ मारपीट करने में आरोपित पुत्र पकड़ा गया। इस संबंध में कलमबाग माई स्थान रोड निवासी महिला ने थाने में शिकायत की थी। इसके बाद काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने रविवार की दोपहर उसे पकड़ा है। फिलहाल उसे थाने पर रख कर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में धुत होकर आरोपी पुत्र अक्सर उससे मारपीट करता है। इससे पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है। इधर, काजीमोहम्मदपुर पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन दिया है। जांच कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...