लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- गोला गोकर्णनाथ। चैती मेला देखने आई एक युवती लापता हो गई है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के कस्बा खुटार के मोहल्ला नारायणपुर निवासी अनूप कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 22 अप्रैल की शाम उनकी पत्नी सीमा मिश्रा अपनी दो पुत्री 20 वर्षीय कृतिका मिश्रा और 12 वर्षीय अनामिका के साथ गोला चैती मेला देखने गईं थी। मेला देखते समय कृतिका अपनी मां से अलग हो गई। काफी तलाश करने के बाद उसका कोई पता नहीं चल सका है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...