हरिद्वार, जुलाई 4 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि नदियां केवल जल स्रोत मात्र नहीं हैं, बल्कि प्राचीन काल से ही सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक प्रगति का आधार स्तम्भ रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए भी नदियों का संरक्षण और संवर्धन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी नदियों की स्वच्छता और निर्मल बनाए रखने के लिए मां के समान नदियों का सम्मान करें और नदियों को स्वच्छ तथा निर्मल बनाए रखें। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं के साथ दोनों हाथ उठाकर मां के समान नदियों का सम्मान करने तथा भविष्य में कभी भी नदियों को दूषित नहीं करने का संकल्प लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...