अलीगढ़, नवम्बर 26 -- मां के वियोग में बेटे ने भी त्यागे प्राण अतरौली, संवाददाता। भले ही मां बेटों के रिश्ताें में कितनी भी कटुता बढ़ रही है, मगर कुछ लोग अब भी है जो अपनी मां के लिए जीते हैं। जीते जी भी पूरा ख्याल रखते हैंऔर इस लगाव के चलते मां बिछड़ जाये तो वह ऐसे सदमों को सहन नहीं कर पाते हैं। एक ऐसा ही मामला गांव खेड़िया बहादुरगढ़ी में सामने आया जहां पर दिन रात अपनी मां का ख्याल रखने वाले बेटे 42 वर्षीय बहादुर सिंह की मां की मृत्यु हो गयी। और वह अपनी मां के जाने का सदमा नहीं सह सका, मां के सदमें से बहादुर सिंह की मौत हो गयी। बहादुर सिंह गांव में रहकर अपनी मां केला देवी की सेवा करते थे। साथ ही मजदूरी करके परिवार का पालन कर रहे थे। वह अपनी मां केला देवी 77 वर्ष का वह काफी ख्याल रखते थे। शनिवार शाम को मां का निधन हो गया था। ग्रामीणों व परि...