मिर्जापुर, अगस्त 2 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण महाअभियान अंतर्गत शनिवार की सुबह चड़ेरू चौकठा गांव में मौसमी फुहारों के बीच गंगा वारियर्स एवं प्रकृति प्रेमी ग्रामवासियों ने मां जगदंबा मंदिर परिसर में आम के पौधे लगाए। साथ ही संरक्षण के लिए ईंट का गोलाकार घेरा बनाया। गंगा वारियर्स ने बताया कि बीते नौ जुलाई से शुरू हुआ पौधरोपण महाअभियान नियमित रूप से चल रहा है। प्रधान संघ छानबे के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, विकास पांडेय, उत्कर्ष, विशाल, शुभम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...